दवाओं की कालाबाजारी करने वालो पर हो उचित कार्यवाही – तिल्दा व्यापारी संघ

तिल्दा नेवरा। तिल्दा व्यापारी संघ के सदस्यों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि रेमडीसीवीर इंजेक्शन एवं अन्य दवाओं की काला बाजारी की सूचना बड़ी तादात में मिली है जो कि दुखद और हैरान कर देने वाली है, जिसकी हम कड़ी निन्दा करते हैं। आपदा के इस वक्त में हर संस्था अपने कई सदस्यों के साथ लोगों की सेवा में प्रयासरत है, तिल्दा से अनेक व्यापारियों के द्वारा जरुरतमंदो को हर संभव मदद के लिए भी प्रयासरत है । तिल्दा व्यापारी संघ ऐसे किसी भी अनैतिक कार्य का समर्थन नहीं करता है और मांग करता है कि जो कोई व्यक्ति यदि किसी अपराध में लिप्त है, तो उसके विरूद्ध पुलिस नियमों के तहत कार्यवाही होनी चाहिए,और इस तरह के अनैतिक कार्य करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि वो आगे चलकर भविष्य में इस तरह की गलती करने से पहले हजार बार सोचने के लिए मजबूर हो जाए। इस दौरान तिल्दा व्यापारी रमेश वीरानी ,राजीव खूबचंदानी राजकुमार सुखवानी, नीलेश वाधवा,कन्हैया हरिरमानी मनीष कोटवानी, अंकित अग्रवाल, कैलाश गांधी, सुरेश रिजवानी, राकेश भोजवानी, सुरेश लखवानी , राकेश राजपाल,भरत जेठवानी, सुरेश वीरानी किशोर कमलनी , राजेश कोटवानी दिलीप बसंतवानी आदि अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *