मेंयर की मांग पर 7 दिन में बनेगा 47 लाख का इलेक्ट्रॉनिक शव दाह गृह

सीएम की बैठक में मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने रखी थी प्रमुखता से मांग
रायगढ़।
अमलीभौना श्मशान घाट में आने वाले कुछ दिनों में इलेक्ट्रॉनिक शव दाह गृह बनकर तैयार होगा। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बैठक में मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने इलेक्ट्रानिक से शव दाह गृह की मांग प्रमुखता से रखी थी।
3 दिन पूर्व ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरना महामारी नियंत्रण, रोकथाम, इलाज की व्यवस्था को लेकर मेयर श्रीमती जानकी काटजू, कलेक्टर भीम सिंह, कमिश्नर आशुतोष पांडे की बैठक ली थी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के कोरोना संक्रमित आंकड़ों की पूर्ण समीक्षा करते हुए जरूरी इलाज, नियंत्रण और दवाइयों, ऑक्सीजन सप्लाई आदि को लेकर लेकर जरूरी निर्देश दिए थे। इसपर रायगढ़ निगम मेयर श्रीमती जानती काटजू ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए इलेक्ट्रॉनिक शव दाह गृह बनाने की मांग की थी। इसी तरह मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने सफाई कामगारों के सुरक्षा उपकरण के लिए 20 लाख रुपए फंड जारी करने, नगर के कंटेनमेंट जोन एवं सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन करने के लिए 20 लाख रुपए, भीख मांगने एवं दिहाड़ी मजदूरों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए 20 लाख रुपए फंड देने की मांग की थी। इस पर प्रथम दृष्टया इलेक्ट्रॉनिक शव दाह गृह के लिए 45 लाख रुपये का फंड जारी कर दिया गया है। आने वाले कुछ ही दिनों में अमलीभौना श्मशान घाट में इलेक्ट्रॉनिक शवदाह गृह का निर्माण होगा। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने इस कार्य के लिए निगम प्रशासन को जल्द से जल्द निविदा प्रक्रिया एवं अन्य कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
विषम परिस्थिति में सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों का आभार
कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति को निबटने शहर के सामाजिक संगठन भी प्रशासन के साथ प्रमुखता से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। संगठनों के द्वारा कोरोना मरीजों को पीने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने इलेक्ट्रॉनिक केटल, गीजर मशीन सहित गर्मी के दिनों में ठंडी हवा के लिए कूलर उपलब्ध कराया जा रहा है। सोमवार को विभिन्न सामाजिक संगठन द्वारा 23 इलेक्ट्रॉनिक केटली और 2 गीजर सहित 13 कूलर शहर के सामाजिक संगठनों ने दान दिया। इसमें जेसीआई सिटी अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने 5 कुलर,अग्रवाल महिला सम्मेलन रीना पापोड़िया द्वारा 3 कुलर, ऐश अग्रवाल, निप्पू अग्रवाल द्वारा 5 कुलर दिया गया। सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रतिदिन भोजन एवं नास्ता का वितरण कोरेण्टाइन सेंटर एवं जरूरतमंद कोविड मरीजो को किया जा रहा है । इसमें सांझा चूल्हा, लायंस मिडटाउन, जेसीआई, दिव्य शक्ति,आदि शामिल हैं। महापौर जानकी काट्जू और कमिश्नर आशुतोष पांडेय के निर्देशन पर सहयोग के लिये सामाजिक संगठनों से चर्चा करने के साथ, मरीजों के इलाज, कंटेनमेंट जोन एवं घरों को सैनिटाइजेशन करने, हेल्पलाइन में सहयोग करने, जरूरतमंद लोगों को हर रोज भोजन उपलब्ध कराने निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की टीम 24 घंटे कार्य कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *