कोविड-19, प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील
टीकाकरण के लिए घर से केंद्र तक आवागमन की रहेगी छुट
जांजगीर-चांपा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को जिले के सभी 168 टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19, के टीके लगाए जाएंगे। कोविड वैक्सीन जिले के सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ वेलनेस सेंटर लगाए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने जिले के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से 30अप्रैल, को कोविड-19, का टीकाकरण कराने की अपील की है।
उन्होंने सभी लोगों से अपील कर कहा है कि वे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने कोविड-19, के नियत प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें। सी एम एच ओ ने कहा कि जितनी जल्दी कोविड के टीके लगेंगे ,कोविड के गंभीर संक्रमण से उतनी ही जल्दी सुरक्षा मिलेगी। शरीर में वायरस से लड़ने एंटीबाडी बनेगी।
45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगवाने घर से टीकाकरण केंद्र तक जाने और घर आने की अनुमति रहेगी।