ड्राइविंग टेस्ट को बनाया गया और कठिन
गडकरी ने कहा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और कुशल ड्राइवरों को लाइसेंस देने के लिए टेस्ट को कठिन बनाया गया है।
नई दिल्ली। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब कठिन टेस्ट पास करना जरूरी होगा। केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि 69 फीसदी अंक पाने वालों को ही लाइसेंस दिया जाएगा। साथ ही चार व तीन पहिया वाहनों को बैक करने पर अच्छी पकड़ जरूरी होगी।
गडकरी ने लिखित जवाब में कहा, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और कुशल ड्राइवरों को लाइसेंस देने के लिए टेस्ट को कठिन बनाया गया है। इसमें पिछले गेयर वाली गाड़ियों को बैक करना, दायीं और बायीं ओर सीमित जगह में पूरे निरंतर के साथ कुशलता से गाड़ी को बैक करने जैसे मुद्दों पर आवेदकों को परखा जाएगा।