बालोद/ गुंडरदेही। पुलिस ने एक मोबाइल चोरी के मामले में आदतन पॉकेटमार को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा। जो पूर्व में सिकोसा के एक एटीएम में चोरी का प्रयास भी कर चुका था। उस समय भी वह पकड़ा गया था और जेल गया था। पर जेल से छूटने के बाद भी उसकी आदतें नहीं सुधरी और पाकिट मारी करता रहा। नया मामला थाना गुण्डरदेही क्षेत्र के ग्राम सिकोसा का ही है। 26 फरवरी को प्रार्थी ईश्वर लाल निषाद पिता चिंतामणी निषाद उम्र 37 वर्ष साकिन खेरूद थाना गुण्डरदेही जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना 26 फरवरी को शाम करीबन 06.30 बजे शराब भट्ठी सिकोसा में शराब खरीदने गया था। इस दौरान एक नग वीवो कम्पनी के मोबाईल सेट लाल कलर का कीमती 5000 रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पेंट के जेब से चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर अपराध धारा 379 भादवि के तहत् मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी धनंजय सिन्हा पिता लीलाधर सिन्हा उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड न0 13 सांकरी थाना गुण्डरदेही से संदेह के आधार पर पूछताछ की गई। आरोपी से एक वीवो कम्पनी का लाल कलर का मोबाईल सेट जप्त किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। थाना गुण्डरदेही में आरोपी को पूर्व में सिकोसा एटीएम में घुसकर चोरी के प्रयास के प्रकरण में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।