चिकन खरीदने की लेन देन की बात पर प्राण घातक पत्थर से हमला करने का मामला।
थाना गुण्डरदेही में 294,506बी,323,109,326 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज।
बालोद। मामला थाना गुण्डरदेही के बाजार स्थल के मटन मार्केट का है । कल दिनांक 27.02.2021 के 08.15 बजे दरमियान एक अज्ञात युवक कमलोदचंद निवासी कोराकूट उडीसा उम्र करीबन 22 वर्ष तम्बोली मुर्गा दुकान में चिकन खरीदने गया था। मुर्गा दुकान में ओम प्रकाश, किशोर सेन और दानेश्व र उर्फ गोद्दा उपस्थित थे। कमलोदचंद शीशा के साथ चिकन खरीदने की लेन देन की बात को लेकर दुकानदार से विवाद होने एवं दुकान मालिक द्वारा दुष्प्रेरित करने पर गोद्दा उर्फ दानेश्वर द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए उसे कुछ दूर घसीटते हुए ले जाकर जमीन पर पटक दिया जमीन पर पडे पत्थर को उसके दाहिने जांघ पर बार बार पटका जिससे उसके जांघ पर गंभीर चोटे आई। रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही में धारा 294,506बी,323,109,326 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी गोद्दा उर्फ दानेश्वर, किशोर सेन, ओमप्रकार तम्बोली को गिरफतार किया गया है एवं रिमाण्ड पर भेजा गया। घायल कमलोदचंद शीशा पिता दम्भू शीशा उम्र 22 वर्ष साकिन मालिडोलियमबो थाना सिमरीगुडा जिला कोराकूट उडीसा को मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है ।