धमतरी। शहर के पोस्टऑफिस वार्ड की रहने वाली रीना बाई के मोबाइल में एक लॉटरी का नबर आया जिसके बाद महिला ने तत्काल उस नंबर में फोन लगाने पर सामने वाले अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि वह केबीसी शो से बोल रहा है। वही फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने रीना बाई को बताया कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति शो का लॉटरी जीता है। जिसके तहत उन्हें 25 लाख रुपए का इनाम मिलने वाला है। ये सुनकर रीना बाई खुशी से झूम उठी जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने महिला को बताया कि इनाम जीतने से पहले कुछ रकम उन्हें अलग.अलग बैंक खातों में डालनी होगी जिसके बाद वो महिला उनके बहकावे में आ गई और फोन करने वाले शख्स पर विश्वास करते हुए उसके बताए दो खाते में उन्होंने दस दस हजार रुपए ऑनलाइन जमा करवाए। इसके बाद रीना को उम्मीद थी कि उसके खाते में जल्द ही 25 लाख रुपए जमा होंगे।
वही महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खाते में पैसा डालने के दूसरे दिन फोन लगाकर लॉटरी के बारे में जानकारी लिया जिस पर सामने वाले अज्ञात व्यक्ति ने महिला को आगे की बाकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 18 हजार रुपए खाते में फिर से जमा करने के लिए कहा और साथ ही बताया कि पैसा जमा करने का आज आखरी दिन है समय पर पैसा जमा नही करने पर 25 लाख का लॉटरी उनके हाथ से निकल जायेगाण् जिसके बाद रीना बाई और उसके परिवार को अहसास हो गया कि वो ठगी का शिकार बन गए हैंण्वही बिना देर किए उन्होंने इस बारे में फौरन कोतवाली थाना पहुँचकर लिखित में शिकायत दर्ज कराई।