धमतरी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिक्ख समाज द्वारा श्री गुरू नानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा के शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस पुराना बस स्टेण्ड स्थित गुरूद्वारा पहुंची। शोभायात्रा में शहर के सिक्ख समाज के लोगो ने बढ-चढकर अपनी भागीदारी दर्ज करायी। जगह-जगह स्वागत में जलपान मुहैया की गई एवं स्वागत में पुष्पहार पहनाकर आत्मीय अभिनंदन पंजप्यारे के किये गये।
गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर रविवार को नगर कीर्तन निकाला गया। पंज प्यारों की अगुवाई में शाम 5 बजे गुरुद्वारे से नगर कीर्तन शुरू हुआ। यह बालक चौक, गोलबाजार, मठ मंदिर चौक, सदर बाजार, रद्याबांधा चौक,घड़ी चौक होते वापस गुरुद्वारे पहुंचकर समाप्त हुआ। रास्तेभर समाज की युवक-युवतियों ने सडक़ की सफाई की। फिर पानी डालकर फूल बिछाए। कीर्तन आगे निकलने के बाद पीछे भी सफाई की। स्वच्छता का संदेश दिया। नगर कीर्तन में श्रीगुरुग्रंथ साहिब को फूलों से सजी पालकी में रखा गया था। सफेद वस्त्र एवं केसरिया चुनरी के साथ कीर्तन करते हुए महिलाएं शोभायात्रा में शामिल हुईं। युवाओं ने गुरु नानकदेवजी के जन्मोत्सव में आतिशबाजी की। समाज के बड़े बुजुर्ग वाहे गुरु दी खालसा, वाहे गुरु दी फतह जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयकारे लगाते रहे। शोभायात्रा के रास्ते में जगह.जगह समाजसेवी संगठनों ने स्वागत द्वार और खाने.पीने के स्टॉल लगाए थे। शोभायात्रा में महिला पुरूष, युवक, युवती, बच्चे सहित सामाजिकजन भारी संख्या में उपस्थित थे।