वीर मेला,परिचय सम्मेलन, परिवारिक, सामाजिक जनगणना विषयो पर हुई चर्चा
कुरूद। गोड़ समाज जिला धमतरी की त्रैमासिक बैठक आदिवसी भवन कुरूद में सम्पन्न हुइ्र। जिसमें 8 से 10 दिसम्बर तक राजाराव पठार में होने वाले वीर मेला को सफल बनाने, युवक.युवती परिचय सम्मेलन एवं पारिवारिक सामाजिक जनगणना विषयों पर चर्चा की गई।
रविवार को आयोजित बैठक में सर्वप्रथम सामाजिक जनों ने आदि देव बूढ़ादेव की पूजा.अर्चना कर बैठक की शुरूआत की। अध्यक्ष शिवचरण नेताम ने कहा कि वीर मेला शहीद वी नारायण सिंह की स्मृति में आयोजित होता है। वे छत्तीगसढ़ के प्रथम शहीद है। ऐसे मेला में स्वप्रेरित होकर जाना चाहिए। उन्होनें राजाराव पठार मेला में स्वप्रेरणा से जाने की अपील की। उन्होनें कहा कि युवक.युवती परिचय बायो डाटा जिला में रहना चाहिए ताकि रिश्ता बनानें में जिला से जानकारी उपलब्ध हो सकें। सामाजिक पारिवारिक जनगणना पर भी जोर दिया। डॉ एआर ठाकुर ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में सामाजिक बंधु अपनी उपस्थिति अनिवार्य करें। मंच साझा करनें में अपनें आप में किसी भी प्रकार का अपमानित महसूस न करें। समाज ही हमें संस्कार देता है। यही से हमारा चरित्र का निर्माण होता है। समाज का सत्संग मनुष्य को उत्तम चरित्र निर्माण में सहायक है। उन्होने कहा कि गोड़ समाज की अगुवाई में संपूर्ण आदिवासी समाज को धमतरी जिला में विकास की गति मिल रही है। हमे साथ होकर चलना है। बैठक को उदय नेतामए सरजूराम परतेए प्रेमसिह ध्रुवए माधव ठाकुरए जयपाल ठाकुरए ठाकुरराम नेतामए हरिशचंद मंडावी ने भी संबोधित किया। बैठक में फागेश्वर ध्रुव, कुलंजना सिह मंडावी, बसंत ध्रुव, अभेराम नेतामए विष्णु नेतामए तेजराम ध्रुव, , घनश्याम ध्रुव, देवानंद नेताम, सुखराम नेताम, बिसाहू, बोधन छेदैया, धनेश्वरी ध्रुवए राम्हीनए सविता ध्रुवए पीला बाई, कंचन ध्रुव, , सनत ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।