हमारी संस्कृति की महक विराट फलक में फैला हुआ है-डॉ. लक्ष्मी ध्रुव

धमतरी। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला धमतरी का पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन (बिलाईमाता मंदिर के पास) संपन्न हुआ। पारिवारिक दीपावली समारोह मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण एवं विधायक सिहावा विधानसभा, बी.पी. राज भानू पुलिस अधीक्षक धमतरी की अध्यक्षता एवं लोकेन्द्र सिंह ठाकुर शासकीय पालिटेक्नीक कालेज रूद्री, मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एच.आर. ध्रुव कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, डॉ. डी.एस. देव, जिला चिकित्सालय, डॉ. एम.एस. बघेल उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, डॉ. ए. आर. ठाकुर, तुलसी राम ध्रुव कार्यपालन अभियंता क्रेडा,एम.डी. पैकरा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, डॉ. हेमवती ठाकुर प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय, रूखमणी ठाकुर, सुजाता ध्रुव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक, सूत्रधार व अ.ज.जा. शास. सेवक विकास संघ जिला धमतरी के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई-रामकुमारी मरई ने पीला चावल का टीका एवं गोड़वाना संस्कृति के परिचायक सफेद पगड़ी बांधकर आत्मीय ढंग से स्वागत अभिनंदन किया गया। गोड़वाना महिला मंडल हाउसिंग बोर्ड कालोनी द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. लक्ष्मी ध्रुव विधायक एवं मनीषा ठाकुर रावटे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
परिवारिक दीपावली मिलन समारोह का शुभारंभ ईसर गौरी-गौरा के समक्ष पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा शिव-पार्वती विवाह को प्रासंगिक बताते हुए पूरे जोर-शोर बाजे-गाजे के साथ गौरी-गौरा का विधिवत झांकी निकालकर कार्यक्रम स्थल में स्थापित कर समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आदिवासी संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रम हुए। संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्प भी लिया। तत्पश्चात् जिलाध्यक्ष श्री जीवराखन मरई ने समाज के गतिविधियों पर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रतिवेदन के माध्यम से कहा कि- लोक परब मनाने से ही संस्कृति की रक्षा होगी। लोक संस्कृति ही हमारी धरोहर है। हमारी संस्कृति के सुवाश से ही धरती महकती है। इस अवसर पर दीपावली मिलन समारोह की सराहना करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि-हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। शिक्षा के माध्यम से ही समाज को आगे बढऩा निहायत जरूरी है। समाज की दशा-दिशा पर चिंतन-मनन कर समाज को एकता के सूत्र में बांधे व उत्थान के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी करें। समाज की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करते हुए परिवार समाज की ईकाइ से अवगत करावें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि-सिहावा क्षेत्र वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्षरत था। अब सिहावा क्षेत्र में निरंतर विकास की इबादत लिखी जायेगी। सिहावा को एक मॉडल के रूप में परिलक्षित किया जायेगा।
समाज के लोगों को सचेत करते हुए यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बदल रही है, इसके लिए समाज को भी बदलना होगा। आधुनिक दौर के अनुरूप ढलना होगा। तथी समाज विकासशील बन पायेगा। आदिवासी समाज की रीति-नीति से विश्व में विशेष पहचान बनी है। हमारी संस्कृति की महक विराट फलक में फैला हुआ है। हमारी संस्कृति हमारी पहचान बनाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक बी.पी. राज भानू ने कहा कि- पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम आत्मीय आयोजन है। आत्मीय संबंधों के चलते हम सब एक जगह शरीक होते हैं एक-दूसरे के सुख-दुख के सहभागी बनते हैं। उन्होंने शिक्षा के औजार को ढाल बनाकर आगे बढऩे की ओर आगाह किया। आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे लोक परब का कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहने की बात कही तथा समाज के युवाओं को आगे आकर आदिवासी संस्कृति को आगे बढ़ाने की अपेक्षा की।
अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत तहसील और जिला संगठन के विस्तार के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। संघ की सदस्यता अभियान पर पुरजोर बल दिया गया। जिले में नवपदस्थ सदस्यों का भी सम्मान किया गया। आमंत्रित अतिथियों एवं परिवारजनों द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन का भरपूर लुत्फ उठाया गया। पारंपरिक बाजा-मां लोल्लर दाई के द्वारा संगीत संयोजन, रूद्रेश्वर 750 ग्रुप के बाल कलाकार एशा ध्रुव, निकिता ध्रुव, अनिला मरकाम, वर्तिका कोर्राम ट्विंकल एवं छत्तीसगढ़ी लोक कलामंच रूद्री ‘‘बिहान’’ के कलाकार गैंदलाल ध्रुव, मोहर साहू, भूपेन्द्र साहू द्वारा सांस्कृतिक विविधता को रेखांकित करते हुए संस्कृति आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन डुमन लाल ध्रुव ने किया।
दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर मुख्य रूप से एच. आर. ध्रुव, जानसिंह धु्रव, विष्णु सिदार, वेदप्रकाश ध्रुव, आर. एल. देव, डी.एस. कुंजाम, डोमार सिंह ध्रुव, चन्द्रशेखर ध्रुव, मन्नम राना, डॉ. पी.के. मरकाम, धरम ठाकुर, जितेन्द्र नेताम, रोहित दीवान, जगन्नाथ मंडावी, तामेश्वर ठाकुर अनिता ठाकुर जनपद सदस्य, अशोक नेताम, कविता ध्रुव, पुष्पा पैकरा, लक्ष्मी ध्रुव, गेवाराम, तीजेन्द्र नागवंशी, मोती टेकाम, देविका मंडावी, प्रदुम्न कुंजाम, संजय नागवंशी, जन्मेजय अग्निवंशी, खिलेश्वरी पडोटी, तनुजा पाले मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *