संगठन में जो शक्ति होती है उसे कोई भी पराजित नहीं कर सकता-विनीता

भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा धमतरी द्वारा कार्यक्रम सिंधु आइडल का हुआ भव्य आयोजन
धमतरी। भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा धमतरी द्वारा गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को सिंधी धर्मशाला आमापारा धमतरी में भव्य रुप से सिंधु आइडल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की अध्यक्ष प्राप्ति वाशानी ने बताया कि धमतरी शहर में सिंधी समाज में यह एक ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ क्योंकि इस तरह का कार्यक्रम अपनी सिंधी भाषा अपनी सिंधी संस्कृति एवं सिंधियत से जुड़ी वेशभूषा मे ही सिंधी गीत सिंधी नृत्य या फिर सिंधी साहित्य का व्याख्यान प्रस्तुत करना था। प्रतियोगिता में लगभग 70 प्रतिभागियों ने जिसमें कि बच्चे बड़े महिलाएं तथा पुरुष सभी शामिल हुए । बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देते हुए सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष विनीता भावनानी बिलासपुर से तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय सिंधु सभा छत्तीसगढ़ उपाध्यक्ष ज्योति मोटवानी भाटापारा से तथा भारतीय सिंधु सभा रायपुर उपाध्यक्ष सुमन सिहानी ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश रोहर ने किया, मुख्य अतिथि विनीता भावनानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन में जो शक्ति होती है उसे कोई भी पराजित नहीं कर सकता इसलिए हम सभी सिंधी भाई बहनों को संगठित होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करते हुए समाज के हित के लिए कार्य करते रहना चाहिए। इसी में समाज का हित एवं देश का हित भी है उन्होंने भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा धमतरी के अध्यक्ष पद के लिए प्राप्ति वाशानी को पग पहनाकर सम्मानित किया तथा ज्योति मोटवानी ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए आशीष वचन दिए मुखी महेश रोहरा को भी पग पहना कर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुखी महेश रोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा समाज में इस तरह के कार्यक्रम जिसमें की अपनी संस्कृति और अपनी भाषा के बारे में बच्चों को बहुत कुछ सीखने मिलता है ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। उन्होंने भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा की खूब सराहना की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि मुखी साहब संत जनों भारतीय सिंधु सभा युवा विंग झूलेलाल मंडल के सभी सदस्य संतोष तेजवानी, दीपशिखा नारबानी, सिंध शक्ति महिला मंडल एक्टिव महिला विंग का पखर डालकर सम्मान किया गया तथा कार्यक्रम के सहयोगी पैरामाउंट से भजनलाल कर्रा राज गोल्डन महेश क्लॉथ से रजत जसूजा, जय हिंदूजा, दीपक इलेक्ट्रॉनिक से दीपक मंगलानी, संस्कार मैन से विजय मोटवानी, गोल्डन ऑप्टिकल से लालचंद ननकानी, कैलाश कुकरेजा, प्रकाश स्टाइल से सागर वाधवानी, देवानंद अंदानी नारायण इलेक्ट्रिकल ट्रॉफी पार्टनर पंकज प्लस रितिक चावला, एकता प्रिंटर से दिव्या लछवानी, मीडिया पार्टनर इम जी टीवी सभी सहयोगियों का पखर डाल कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सिंधु आइडल विजेता एवं उपविजेता का खिताब तथा प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिए गए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए गए। संस्था के अध्यक्ष प्राप्ति वासानी, सचिव हेमा पोपतानी, कोषाध्यक्ष कीर्ति मूलवानी, सदस्य वर्षा जेठवानी, पाखी वरयानी, साक्षी सुंदरानी, दिशा मंगलानी, आयशा केसवानी, कृशा गनवानी एवं रिया रोहरा सभी उपस्थित थे । मंच संचालन दीपशिखा नरवानी ने बहुत ही सुंदर तरीके से किया । कार्यक्रम में विजेता किड्स बॉयज में प्रथम यश लछवानी, द्वितीय हार्दिक रामानी, किड्स गल्र्स में प्रथम मुस्कान वाधवानी, द्वितीय लहर केसवानी, तृतीय लवली मूलवानी, गल्र्स में खुशी लछवानी, प्रथम कीर्ति नागमणि, द्वितीय अनुष्का जेठवानी, तृतीय फीमेल में रश्मि केसवानी प्रथम, ईशानी तोतलानी द्वितीय नीलम पाहुजा, तृतीय तथा मेल में शनि कलवानी विजेता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *