स्टूडेंट पोलिस कैंडेट के संबंध में एएसपी ने ली बैठक

धमतरी। भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना स्टूडेंट पोलिस कैंडेट कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में 11 नवंबर 19 को स्क्कष्ट के नोडल मनीषा ठाकुर एएसपी धमतरी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय धमतरी में मीटिंंग ली गई जिसमें स्क्कष्ट के लिए कक्षा 8वीं एवं 9वीं के नये 22-22 छात्र-छात्राओं के नामो को चयनित करने एवं पूर्व के स्क्कष्ट के चयनित छात्र-छात्राओं को इण्डोर एवं आउटडोर का प्रकिशक्षण दिये जाने उक्त स्क्कष्ट के के छात्र-छात्राओं के युनिफार्म, प्रशिक्षण एवं अध्यापन कार्य में होने वाले व्यय संबंधी राशि बजट के संबंध में विचार आमंत्रित कर चर्चा किया गया एवं इस योजना को जिले में उत्कृष्ट रूप से क्रियान्वयन हेतु मार्गदर्शन दिया गया। थाना टे्रफिक पुलिस एवं पुलिस लाईन की दैनिक कार्यवाही से रूबरू कराने के संबंध में चर्चा की गई तथा स्क्कष्ट के के बच्चो को सामाजिक बुराईयो के विरूद्ध आंकलन कर उनके समाधान हेतु प्रशिक्षित करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उक्त मीटिंग में शा उमा वि मगरलोड से एसआर कुर्रे एवं मेषराम सेन, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक रीमनलाल देवांगन, नवोदय विद्यालय कुरूद के समीर देवांगन, शास.उमावि गोकुलपुर धमतरी के शैलजा पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय एवं उमेश यादव, श्रृंगि ऋषि उमा वि नगरी से खेमराज साहू, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ढालसिंह वर्मा, सुशील गंगेले, ड्रील इंस्ट्रेक्टर रामावातार राजपूत सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *