धमतरी। बी.सी.एस.शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी के हिन्दी विभाग में चार दिवसीय सेमीनार का आयोजन 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक किया गया। जिसमें एम.ए. हिन्दी के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं व्दारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुति दी गई। प्रथम दिवस हिन्दी साहित्य में भारतीय मूल्यों की अभिव्यक्ति तथा आदिकालीन साहित्य की प्रवृत्तियां, व्दितीय दिवस साहित्य के सिद्धांत व आलोचना व कबीर समाज सुधारक के रूप में, तृतीय दिवस कामकाजी हिन्दी एवं पत्रकारिता एवं निराला की काव्यगत विशेषताएॅं ,चतुर्थ दिवस नाटक, एकांकी एवं चतीात्मक कृति व ध्वनि विज्ञान विषय पर छात्र-छात्राओं के अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ.श्रीदेवी चौबे, डॉ.चंद्रिका साहू ,प्रो.के.बी.सत्यार्थी ,डॉ.गायत्री साहू सहित प्राध्यापकगण व समस्त छात्र-छात्राएॅं उपस्थित थे।