धमतरी। लायनेस क्लब एरिया -3 की एरिया आफिसर करूणा बंसल अपनी अधिकारिक यात्रा पर 13 नवंबर को धमतरी आगमन हो रहा है। इस दौरान वे लायनेस क्लब आफ धमतरी सिटी के स्थायी सेवा गतिविधियो का अवलोकन करेंगी तत्पश्चात सामान्य सभा में लायेनस सदस्यो को संबोधित करेगी। उनके आगमन को लेकर लायनेस क्लब धमतरी सिटी की अध्यक्ष ज्योति लुनिया के नेतृत्व में जोरदार तैयारी की जा रही है।