धमतरी। नगरपालिक निगम धमतरी के आठ मनोनित सदस्यों को कलेक्टर रजत बंसल द्वारा एल्डरमैन की शपथ बारी-बारी से दिलाई गई। आज सोमवार दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एल्डरमैन की शपथ लेने वालों मेें सूर्याराव पवार, नरेश जसूजा, विक्रांत शर्मा, अवधेश पाण्डेय, विशाल शर्मा, अरूण चौधरी, लखनलाल पटेल और देवेन्द्र जैन शामिल हैं। इस मौके पर नगरपालिक निगम धमतरी की महापौर अर्चना चौबे, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, नीशु चन्द्राकर, पूर्व विधायक धमतरी द्वय गुरूमुख सिंह होरा, हर्षद मेहता, मोहन लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक इत्यादि उपस्थित रहे।