जिला स्तरीय कार्यकारिणी मिटिंग में महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
धमतरी। छग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ-079 धमतरी की जिला स्तरीय कार्यकारिणी मिटिंग 9 नवंबर को हुई। जिसमें संगठन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
स्थानीय मराठा मंगल भवन में अयोजित लिपिक संघ की बैठक में जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक संगठन के लिपिक सदस्य शामिल हुऐ। बैठक में बिन्दुवार एजेण्डों में चर्चा कर निर्णय लिया गया। जिसके अनुसार आगामी 16 नवंबर को जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। मनोनयन के लिए जिलेभर के लिपिक साथी गंगरेल मानववन में एकत्र होंगे। सेवानिवृत्त होने वाले संघ के सदस्यों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। लिपिक हित से जुड़े लंबित मांगों पर ध्यान केन्द्रीत कर संगठन स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में संरक्षक रमेश देवांगन, जिलाध्यक्ष राकेश राव घोरपड़े, उपाध्यक्ष ललित भाण्डे, योगेश्वर वर्मा, सचिव राकेश रामटेके, जिला महिला प्रकोष्ठ कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री शीतल साहू धमतरी ब्लाक अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, कुरूद ब्लाक अध्यक्ष राजेश साहू, नगरी ब्लाक अध्यक्ष आर.आर.वर्मा, मगरलोड ब्लाक अध्यक्ष यशवंत ठाकुर, विशेष आमंत्रित अतिथि सुश्री रत्ना सहारे, प्रदीप दुबे, लेखन साहू, नरेन्द्र साहू, श्री दास, तोष कुमार जायसवाल, चन्द्र प्रकाश नेताम, लोकेश बाघमार, आलोक अडेपवार, रूपेन्द्र साहू, श्रीमती कान्ती कन्नोजे, होमेन्द्र यादव, आशिष गजेन्द्र, श्रीमती नीरा साहू, दामिनी ठाकुर, प्रीति साहू, संध्या मेश्राम, ममता बंजारे, श्रीमती हेमलता गौतम, गयाराम नौरंगे, रूद्रेश्वर प्रसाद सोनबेर, आदि उपस्थित थे।
निंदा प्रस्ताव पारित
जिले में कुछ संगठन द्वारा छग लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के विरूद्ध दुर्भावनावश कार्य करते हुए लिपिकों की छवि खराब की जा है, जिसकी निंदा की गई। बैठक में एकमत से निदंा प्रस्ताव पारित किया गया।