श्री शंकराचार्य में जूडो प्रतियोगिता सम्पन्न

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के मार्गदर्शन में अंर्तमहाद्यिालयीन एक दिवसीय महिला, पुरूष दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी में किया गया।
इस स्पर्धा के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक, प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह थी। इस अवसर पर महाविद्यालय अति. निदेशक डॉं जे. दुर्गा प्रसाद रॉव, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, ठाकुर रंजित सिंह एवं अग्रणी महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी मंच पर आसीन थे। डॉ. रक्षा सिंह ने कहा की वे खिलाडी भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे।
उन्होनें कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है व इससे अनुशासन की सीख मिलती है। प्रतियोगिता में 9 महाविद्यालय के महिला, पुरूष प्रतिभागी रही। पुरूष वर्ग में विजेता रोहित साहू, ओमप्रकाश जंघेल, संदीप, राहुल कुमार, रूपेन्द्र कुमार डिन्डे तथा महिला वर्ग में अंजली, श्रद्धा निषाद, अन्नपूर्णा, नाहिद, देवकी देवांगन, दिक्षा सहारे, डेलिया मार्टिन रहे। विजेता टीम के खिलाडियों को डॉ. रक्षा सिंह, डॉं जे. दुर्गा प्रसाद रॉव एवं अतिथियों द्वारा मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के पर्वेक्षक डॉ. अमरीक सिंह, डॉ. नरेश दिवान एवं अरूण कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महेन्द्र शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *