भिलाईनगर। प्रतिभा किसी के उपकार के अधीन नही। कुछ ऐसा ही कर दिखाया शकुन्तला विद्यालय, रामनगर की छात्रा चंचल शर्मा ने। डिजिटल इण्डिया अभियान के अन्तर्गत क्रिएिटव साल्युशन यूसिंग टेक्नालाजी इलेक्ट्रानिक सूचना मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया जिसमें देश भर के मॉडल और परियोजना रिपोर्ट आमंत्रित किये गये थे। उक्त स्पर्धा में बारहवीें की छात्रा का तीसरे स्तर पर चयन हुआ। इस उपलब्धि पर शकुन्तला ग्रुप ऑॅफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा एवं प्राचार्य विपिन ओझा, एस.एस.गौतम, आरती मेहरा, मैनेजर ममता ओझा, व्ही. दुबे, अभय दुबे, विभोर ओझा, उपप्राचार्या जी.रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा ने छात्रा को आशीष सिंचित किया।