धमतरी।लॉयन्स डिस्ट्रिक्ट 3233- सी के तहत लॉयन्स परिवार धमतरी की ओर से पूर्व अध्यक्ष का सम्मान कार्यक्रम रखा गया जिसमें वर्तमान अध्यक्ष द्वय लायन अजय पारेख एवं लायनेस ज्योति लूनिया द्वारा सभी पूर्व अध्यक्षों को माला पहनाकर, तिलक लगाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । सभी पूर्व अध्यक्षों ने अपने – अपने अध्यक्षीय कार्यकाल का अनुभव शेयर किए और वर्तमान अध्यक्षों के सेवाकार्यों की सराहना की । कार्यक्रम में एसडी नानकाणी, मनोज सोनी ,ज्योति पारेख ,ज्ञानचंद लुनावत , भूपेश शाह , लक्ष्मण हिन्दुजा ,हरख जैन , प्रदीप गोलछा , मुरली अंदानी ,साहिर हुसैन , रमेश मिन्नी, कैलाश अग्रवाल ,नीला कापडिय़ा, हेमलता हिशीकर,नीलू लुनावत ,उषा गुप्ता ,कामिनी कौशिक , चंचल लुंकड़ ,अनिता बाबर , शकुन्तला साहू ,अनिता खरिया , सन्तोष मिन्नी ,अनिता अग्रवाल ,ललिता वाही , पम्मी रोकडिय़ा ,पूजा साहू ,ज्योति शांडिल्य , श्वेता नाहर , आरती कौशिक उपस्थित थे ।