भिलाईनगर। त्रिवेणी जैन तीर्थ श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर सेक्टर 6 में श्री जिनेन्द्र देव के मंगल अभिषेक एवं परमपूज्य आचार्य श्री विमर्श सागर महाराज जी के अमृत वचनों से शांतिधारा की गई। आज शांतिधार करने का सौभाग्य महावीर प्रकाश अशोक निगोतिया, नरेन्द्र जैन को मिला। इस मौके पर आचार्य ने आज जैन भवन में बने फिजियो थेरेपी सेंटर का अवलोकन भी किया गया।
श्री जिनेन्द्र भगवान की मंगल अभिषेक के बाद परम पूज्य आचार्य श्री विमर्श सागर महाराज ने जैन ट्रस्ट, जैन मिलन द्वार संचलित फीजियो थेरेपी केंद्र का अवलोकन किया। इस मौके पर आचार्य श्री ने यहाँं आए मरीजों से चर्चा करते हुए सुविधाओं की जानकारी ली। आर्चाश्री ने यहाँं के इक्वीपमेंट देखकर डॉ.सागर से चर्चा करते हुए एचसी पोसवाल, जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी मुकेश जैन, प्रदीप जैन बाकलीवाल, प्रभात जैन के साथ फीजियो सेंटर में मरीजों को आशीर्वाद दिया।
श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष ज्ञानचंद बाकलीवाल, प्रवीण छाबड़ा, प्रशांत जैन, जैन मिलन, जैन ट्रस्ट, नेहरू नगर, वैशाली नगर, रुआबांधा, रिसाली एवं दुर्ग आदि मंदिरों के प्रतिनिधियों ने आचार्य श्री को श्रीफल अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
10 नवंबर को सुबह 7.30 बजे मंगल अभिषेक व आचार्य श्री के अमृत वचनों से शांतिधारा और 8.30 बजे से मंगल प्रवचन तत्पश्वात पडग़हन आहारचर्या, संध्या 6 बजे गुरुभक्ति त्रिवेणी जैन तीर्थ में होगी।