13 से 16 नवंबर तक होगी प्रतियोगिता, कल बिकानेर रवाना होंगे खिलाड़ी
भिलाईनगर। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 24 वीं यूथ बालक एवं बालिका, सब जूनियर बालक एवं बालिका, जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय रोड साइकलिंग चैंपियनशिप 2019-20 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता बीकानेर राजस्थान में 13 नवंबर से 16 नवंबर होगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीमों की घोषणा कर दी गई है। छत्तीसगढ़ की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा लेने रविवार को रवाना होंगी।
साइकिलिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विनायक चन्नावर ने बताया कि, टीम चयन के पूर्व खिलाडिय़ों के लिए 15 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में उन्हीं साइकिलिस्ट को लिया गया है जिनके पास रेसिंग गियर साइकिल उपलब्ध रही। प्रशिक्षण शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खिलाडिय़ों का चयन किया गया। राष्ट्रीय रोड साइकलिंग चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ के सब जूनियर, जूनियर व सीनियर महिला दल में भिलाई से रश्मि, योगिता, निमिशा, खुशबू, लक्ष्मी, अनिता, नीलम व मेघा, जसपुर जिले से एलिजाबेथ, कोरबा से अनुसुईया, मोनिशा, रीना कुमारी व दुर्गेश्वरी शामिल है। वहीं सब जूनियर, जूनियर व सीनियर पुरुष दल में भिलाई से दुष्यंत, शैलेन्द्र, प्रतीक, माधव, मनीष, अजहर, मुरली, भरत व विवेक, कोरबा से कुलेश्वर, रायपुर से साजन व राजेश शामिल हैं। टीम चयन के बाद सभी खिलाडिय़ों को प्रदेश कांँग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक जितेन्द्र साहू ने शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित करने को कहा। साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला, मास्टर गेम्स एसोसिएशन के सचिव ताजुद्दीन, साइकिल पोलो संघ के सचिव पीएम कान्हे व राजस्थान के एनआईएस कोच भंवरलाल गहलोत आदि ने खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।