भिलाई। दाऊ बाड़ा तालाब, शिवाजी नगर में शनिवार को हम साथ साथ है गु्रप के सदस्यों ने वी.के.मोहमद के जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता एवं नो प्लास्टिक की शपथ ली गई। इस दौरान गु्रप के द्वारा वृक्षरोपण किये गये पौध से बने वृक्ष व उससे प्राप्त फूलों से बने पुष्प गुच्छ देकर जन्म दिन कि बधाई दी गई।
दाऊ बाढ़ा तालाब मे छठ पर्व के बाद लगातार निगम के स्वच्छता कर्मियों के साथ हम साथ साथ है गु्रप के द्वारा वहा कि, स्वच्छता को पुन: बनाकर सुंदर व स्वच्छ वातावरण निर्मित किया गया। इस दौरान ग्रुप के मेहनतकश सदस्य नितिन कुमार साकरे, श्रीनिवास राव, विनोद गावंडे, प्रशांत चन्द्राकर, अजय, ऋ षभ, मिथिलेश, पुरन, इकबाल भाई, संगम गिरी आदि लोग एवं अन्य साथी उपस्तिथ थे। यह टीम लगातार स्वच्छता बनाये रखने एवं नो प्लास्टिक अभियान के लिये कार्य कर रही है।