धमतरी। अयोध्या राम मंदिर बाबरी मस्जिद सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ठीक पहले धमतरी शहर में जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया जहां दलबल सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील लोगों से की है। जहां फैसला किसी पक्ष में भी आए शांति व्यवस्था बनाने की अपील के साथ.साथ शहर में फ्लैग मार्च किया गया। इस मौके पर कलेक्टर रजत बंसल, एसपी बीपी राजभानू, एएसपी मनीषा ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, एसडीएम सहित आला अधिकारी कर्मचारी पुलिस के जवान इस फ्लैग मार्च में शामिल थे जहां शहरवासियों से अपील की कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें और एकता और अखंडता की मिसाल जिले में बने।