संदिग्ध व्यक्तियों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर रखी जा रही नजर
रायपुर। नया साल आने वाला है, इसकी तैयारी में राजधानी वासी जुटे हुए है। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल उत्साह कम है लेकिन पुलिस विभाग मुस्तैदी से अपने कार्य में जुटा हुआ है। नए साल के जश्न में कोई अनहोनी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राजधानी पुलिस जगह-जगह पर चेकिंग कर रही है। शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों पर 6 स्थानों अनुपम नगर, फाफाडीह, तेलीबांधा, सरस्वती नगर, पचपेड़ी नाका, जय स्तंभ चौक इन सभी स्थानों पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में, पुलिस लाइन का बल एवं यातायात का बल के साथ रात्रि 10:00 बजे शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों संदिग्ध वाहन चालको एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध वाहनों की डिक्की खोल कर बारीकी से की जा रही चेकिंग।