रायपुर। शहर के माना इलाकों में चोरियां करने वाले कोई शातिर बदमाश नहीं बल्कि बच्चे निकले। इलाके के कुछ पुराने बदमाशों की संगत में यह भी चोर बन गए और घटनाओं को अंजाम दिया। गुरुवार की शाम सिविल लाइंस रायपुर पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने माना में तीन चोरियों के केस में तीन युवकों के साथ तीन नाबालिगों को पकड़ा है। इनके पास से 1 लाख 32 हजार रुपए की चीजें मिली हैं, जिनमें लैपटॉप और मोबाइल के अलावा जेवरात भी शामिल हैं।
माना इलाके में हुई तीन चोरियों के मास्टर माइंड चंद्रहास और लोकनाथ ने बच्चों को चोरियों में हिस्सा देने का वादा किया। रुपयों के लालच में तीनों बच्चे भी चोरी में शामिल हो गए। आरोपी छोटे बच्चों को संकरी जगहों पर घुसाकर चीजों को चुराने में इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी चन्द्रहास उर्फ गोलू साहू, मुजगहन इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है। लोकनाथ उर्फ लोकू पाल भी अपराधिक प्रवृत्ति का है। दोनों पहले भी कुछ मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन्हें पकड़ लिया गया।
00 किन जगहों पर की थी चोरी
दिनेश्वर साहू ने नवंबर के महीने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इनके घर की अलमारी में रखे चांदी की पायल और कैश चोर उड़ा ले गए थे। दीपेश ठाकुर ने 14 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इनके घर की आलमारी का लॉकर तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर ले गए। खेमराज डहरिया ने 16 दिसंबर को रिपोर्ट लिखवाई थी। खेमराज ने बताया कि इनकी मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर आरोपी लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैश और दूसरे पार्ट्स अपने साथ ले गए। इन बदमाशों ने कुल लगभग 3 लाख की चोरी की। इनके पास से 1 लाख 32 हजार का ही माल मिला है। बाकी बची चीजों के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।