मेडिकल कॉलेज में क्लास हुई शुरू, कोरोना रिपोर्ट दिखाने पर मिल रही एंट्री

8 महीने बाद पढ़ाई शुरू, पहले दिन पैरेंट्स का सहमति पत्र लेकर 75% स्टूडेंट्स पहुंचे क्लास
180 सीट के हॉल में बैठे 30 स्टूडेंट्स, मास्क पहनकर की पढ़ाई
रायपुर।
मेडिकल काॅलेज रायपुर में लगभग आठ महीने बाद एमबीबीएस की ऑफलाइन क्लासेस फिर से शुरू हो गई है। हर क्लासरूम, लैब, हॉल को सैनेटाइज करने के बाद क्लासेस शुरू की गईं। क्लास आने से पहले पैरेंट्स का सहमति पत्र और कोरोना रिपोर्ट सबमिट करने कहा गया था। पहले दिन लगभग 75 फीसदी स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे। जिन स्टूडेंट्स की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, उन्हें कैंपस में एंट्री दी गई। वहीं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उन्हें फिट होने के बाद क्लासेस जॉइन करने कहा गया। सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए स्टूडेंट्स को 30-30 के ग्रुप में बांटा गया है। जिस लेक्चर हॉल में पहले 180 स्टूडेंट्स बैठते थे वहां केवल 30 स्टूडेंट्स को बैठने की अनुमति दी गई है। डीन डॉ विष्णु दत्त ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जा रहा है। एंट्री गेट पर हैंड सैनिटाइज करना और मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्टूडेंट्स को क्लासेस खत्म होने के बाद बाहर न घूमने की हिदायत दी गई है। साथ ही कोरोना सिम्टम्स दिखाई देने पर तुरंत टेस्ट कराने कहा गया है।
ये हुए हैं बड़े बदलाव
*पहले क्लास का समय सुबह 9 से दोपहर 4 बजे तक थी। अब दो शिफ्ट में चल रहा है क्लास सुबह 10 से 1 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक लगेंगी।
*हर क्लास के स्टूडेंट्स को 30-30 के ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप राेटेशन सिस्टम के तहत अलग-अलग समय में पढ़ाई करेंगे।
*पहले जहां दिनभर में दो लेक्चर होते थे अब वहां 6 लेक्चर हो रहे है। वहीं, प्रैक्टिकल की 1 के बजाय 6 क्लास हो रही हैं।
*क्लासेस और प्रैक्टिकल के समय काे आधा कर दिया गया है।
*ऑनलाइन क्लासेस में जो पढ़ाया गया है, अगले कुछ दिन वही टॉपिक रिवाइज किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *