भिलाईनगर। एन.माही फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के निर्माता मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना 8 नवंबर को प्रदेश में एक साथ रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में एक्शन स्टार दिलेश साहू साउथ का एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं लव दीवाना में छत्तीसगढ़ के वादियों में की गयी शूटिंग आकर्षण का केंद्र होगा। फिल्म की टीम को भी इस बात की पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों के दिल पर खरी उतरेगी। इस संबंध में आज पत्रकारवार्ता में फिल्म के निर्माता मोहित साहू सहित फिल्म के कलाकार दिलेश साहू, हेमा शुक्ला व क्रांति दीक्षित ने बताया कि फिल्म लव दीवाना एक खास तरह की फिल्म है। इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदे हैं। हर एक सीन पर उनकी बारीक नजर रही है। विशेष रूप से इसके एक्शन सीट पर काफी मेहनत की गई है। साउथ के फाइट मास्टर की सेवाएं ली गई और उम्मीद है कि इस फिल्म में छत्तीसगढ़ी दर्शकों को शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म लव दीवाना में स्टारकास्ट की फेहरिस्त में हीरो दिलेश साहू, अभिनेत्री माया साहू, प्रगति राव, सीमा सिंह, हेमा शुक्ला, विलेन क्रांति दीक्षित, विलेन पवन गुप्ता, कलाकार शैल सोनी दीक्षित, जयंती मनहर, धर्मेंद्र अहिवार, मिथुन खोटे, नंदु चेलक, शानु ठाकुर, राजेश पांड्या, विजय, म्यूजिक डायरेक्टर सुनील सोनी, अनुराग शमई, चंपा निषाद, मुनमुन सेन, कहानीकार जितेंद्र साहू, फाइट मास्टर मधुबन हैदराबाद हैं। फिल्म के निर्देशक प्रवीर दास, सह निर्देशक अनुपमा मनहर व धनंजय जायसवाल हैं। कैमरामैन सिद्धार्थ सिंह, असिस्टेंट कैमरामैन रजत राजपूत व गीतकार चंद्रप्रकाश व धर्मेंद्र निर्मलकर हैं।