भिलाईनगर। आन्ध्र स्वाभिमान एसोसिएशन की आवश्यक बैठक स्वाभिमान सदन माँ मंकिनम्मा परिसर जवाहर नगर केम्प-1 भिलाई में एसोसिएशन के अध्यक्ष के. उमाशंकर राव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। अध्यक्ष के.उमाशंकर राव ने सर्व सहमति से वी.शेखर राव, ए. जगन्नाथ राव, पी.जोगा राव, एन.पापा राव, दुर्योधन राव, वी.वैकुण्ठ राव, जी.जगन्नाथ राव को कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किये। इसके अलावा के.नीलाधर, वाय.कृष्णा राव, जी.योगेश्वर राव, डी.भास्कर राव, दामोदर बेहरा, बी.सोमेश्वर राव, आर.पैडितल्ली, एम.गोपाल को भिलाई नगर पालिक निगम तथा जी.किशोर, एल.भागवत राव, एन.चंद्रशेखर राव, वाय.नारायण राव को नगर पालिक निगम चरोदा भिलाई-3 के विभिन्न वार्डो के प्रभारियों की नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष एम.वेंकट राव, सचिव के.ईश्वर राव, सह सचिव के.प्रसाद राव एवं कोषाधिकारी एम.ईश्वर राव ने नव नियुक्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। के.उमाशंकर राव के मार्गदर्शन में किये जा रहे सेवा कार्यो में नव नियुक्त कार्यसमिति सदस्यों व वार्ड प्रभारी सम्पूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह करने पर जोर दिए। सर्व प्रथम आन्ध्र स्वाभिमान एसोसिएशन के फाउंडर मेम्बर व पूर्व सलाहकार सदस्य एस.के.मस्ताना व एल.आर.रेड्डी निधन होने पर दो मिनट का मौनधारण कर श्रद्दांजलि देकर उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यो को स्मरण किया गया।