बीएम शाह अस्पताल में आवेदक की शिकायत पर जांच दल गठित

दुर्ग। बीएम शाह हॉस्पिटल एण्ड मेडिकल रिसर्च सेंटर भिलाई में शिकायत कर्ता अब्दुल रब्बानी ने अपने पिता अब्दुल्लाह अंसारी को भर्ती कराया था। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा अधिक फीस लिए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की है। परिजनों ने आवेदन में लिखा है अब्दुल्ला को अस्पताल में 20 सितंबर को भर्ती कराया गया था और 10 अक्टूबर तक 7 लाख रुपये का बिल अस्पताल प्रबंधन द्वारा बनाया गया है। इसमें 5 लाख रुपये परिजनों ने चुका दिए हैं। शेष धनराशि की मांग परिजनों से की जा रही है। उनका यह भी कहना है कि साथ ही मरीज की शारीरिक स्थिति से उन्हें अवगत नहीं कराया जा रहा है और न ही बिल दिया जा रहा है। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मरीज उपचार हेतु निर्धारित शुल्क राशि से बहुत अधिक लिया जा रहा है तथा स्वास्थ्य उपचार में गंभीर लापरवाही की जा रही है और परिजनों को गुमराह किया जा रहा है। इस कारण मरीज के बेहतर स्वास्थ्य उपचार हेतु एम्स रायपुर रेफर हेतु भी आवेदन किया गया है। आवेदन में प्रबंधन में जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई तथा लिए गए अधिक स्वास्थ्य उपचार शुल्क राशि को वापस करने का मांग की गई है। बीएम शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर भिलाई के विरुद्ध प्राप्त शिकायत का स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का संयुक्त जांच टीम बनाकर शिकायत प्रकरण की जांच आरम्भ हो गई है। प्राप्त शिकायत के तारत्मय में संबंधित जांच हेतु स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों का विभागीय जांच दल का गठन किया गया है। संयुक्त जांच टीम में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर केके जैन एवं डॉ. पूजा वर्मा जिला चिकित्सालय दुर्ग के द्वारा ऑडिट किया जाएगा। ऑडिट दल द्वारा वाला अपनी जांच प्रतिवेदन पर संचालक बीएम शाह हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर भिलाई का पक्ष लिया जाकर अंतिम जांच पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। आदेश के प्रति कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मोबाइल व्हाट्सएप से सभी पक्षों का उपलब्ध कराया जा रहा है छानबीन समिति में अधिकारी तथा कर्मचारी कार्य संपादित करेंगे। संयुक्त जांच टीम में जिला चिकित्सालय दुर्ग अधिकारी डॉ. केके जैन एवं एम.डी मेडिसिन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके खंडेलवाल, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना चौहान, चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा वर्मा, स्थानीय कार्यालय आरएस बघेल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *