रायगढ़l अग्रसेन जयंती समारोह का सादगी पूर्ण आयोजन समाज के लिए पथप्रदर्शक भूमिका निभाएगा l डॉ राजू अग्रवाल ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि महाराज अग्रसेन के सिद्धांत व आदर्श समाज के लिये प्ररेणा दाई है l उन्होंने समाज वाद की स्थापना की थी l सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की भावना के पक्षधर महाराज अग्रसेन पर माँ लक्ष्मी की कृपा दृष्टि रही l महाराजा अग्रसेन के वंशज उनके स्थापित नियमो का पालन कर रहे है l रायगढ़ की जयन्ती की भव्यता प्रदेश स्तर पर रही है लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनजर समाज के वरिष्ठ जनो ने जयन्ती को सादगी पूर्ण तरीके से मनाए जाने का निर्णय लिया है l ऑन लाइन कार्यक्रमो के आयोजन के जरिये समाज के युवा बच्चे जयंती से जुड़ेंगे l कोरोना से जुड़ी सावधानियां कोरोना से जुड़ी चित्रकारी को शामिल किए जाने से इस महामारी से लड़ने के लिये नई पीढ़ी तैयार होगी l ऑन लाइन कार्यक्रमो के आयोजन से कोरोना महामारी के खतरे को भी टाला जा सकता है l अग्र समाज सदा शालीनता न्यायप्रियता का पक्षधर रहा है l विवरणिका तैयार करने के लिए डॉ राजु अग्रवाल ने आयोजन से जुड़े समस्त अग्र बंधुओ का आभार जतायाl