रायगढ़। एनटीपीसी लारा में यूनिट स्तरीय नोसेट (एनटीपीसी ओपन कॉम्पटिशन फॉर एग्जीक्यूटिव टैलेंट) ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई। नोसेट प्रति वर्ष अधिकारियों के बीच प्रबंधन कौशल विकसित करने, रचनात्मक और अभिनव सोच प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जाती है। पश्चिमी क्षेत्र 2 के लिए इस वर्ष नोसेट की थीम थी – “गैर विनियमित व्यापार क्षेत्र – विकल्प और क्षमता” एवं “थर्मल पावर स्टेशनों के कुशल ओ एंड एम के लिए प्रौद्योगिकी”। सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने भाग लिया।
डॉ संजय कुमार सिंह, प्रोफेसर (मानविकी), ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी; ए के मनोहर, महाप्रबंधक (परियोजना) और ई एस फणि कुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन) इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे। नवदीप झा, उपमहाप्रबंधक (सी एब्द एम); आर पी वर्मा, उपमहाप्रबंधक (ईईएमजी), युसुफ अली, वरिष्ठ प्रबन्धक (प्रचालन) और प्रशांत कांजीलाल, वरिष्ठ प्रबन्धक (ईईएमजी) को यूनिट स्तरीय प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया और वे क्षेत्रीय राउंड में एनटीपीसी लारा का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेता टीम के नामों की घोषणा लारा के परियोजना प्रमुख प्रेमदास टी द्वारा की गई ।