बिलासपुर। गौरव ग्राम मेघा में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने छत्तीसगढ़ राज्य में चलाएं जा रहे कोरोना जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जिसके के तहत गौरव ग्राम मेघा के दैनिक हाट बाजार और बस स्टैंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा के रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू के नेतृत्व और जिला संगठक प्रदीप साहू के मार्गदर्शन में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
कार्यक्रम में हाट बाजार से आए लोगों को सामाजिक दूरी सैनिटाइजर का प्रयोग साफ सफाई नियमित साबुन से हाथ धुलाई सर्दी खांसी बुखार सांस लेने में तकलीफ हो तो, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना टेस्ट कराने और कोरोना से सतर्क रहने के लिए कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स कुमारी जिज्ञासा तनिष्का हिना शिवानी त्रिवेणी निषाद गुलशन कुमार लोकेश्वर पटेल दुर्गेश कुमार तेजस्विनी और हाट बाजार में उपस्थित भागा बाई निषाद, चोवा राम , झामीन बाई, चंदू ध्रुवंशी, शिवलाल निषाद और आसपास के लोगो ने जागरूकता कार्यक्रम को सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।