नई दिल्ली। देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। हर दिन 70 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 74,442 नए केस सामने आए हैं और 903 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66 लाख के पार पहुंच गई है। कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 66,23,816 हो गई है। इसमें कोरोना के 9,34,427 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 55,86,704 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1,02,685 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।