नई दिल्ली। ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से देश में ईंधन के दाम में बदलाव देखने को मिला है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में तो कोई गिरावट नहीं हुई है लेकिन डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज लगातार चौथे दिन डीजल के दाम में कटौती की है।
आज डीजल के दाम में अलग अलग शहरों में 9 पैसे से लेकर 10 पैसे तक की कटौती की गई है जिससे ग्राहकों को कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि पेट्रोल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई। आज राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 9 पैसे घटकर 70.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं। पेट्रोल के दाम 81.06 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर हैं।