राजनांदगांव। जिले के मोहला विकासखंड के धुर नक्सल इलाके के पार्डी और पटवीडीह गांव के बीच सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीनों को नक्सलियों ने आग लगा दी है । मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था । जहां नक्सलियों द्वारा इसी कार्य में लगे 5 वाहनों मैं आग लगा दी।इसमें 1 पोकलेन , 2 मिक्सर मशीन और दो ग्रेडट शामिल है । घटना मोहला थाना क्षेत्र अंतर्गत पाडर्डी से पटवीडीह ग्राम का है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।