बैंकाक। थाइलैंड दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का आज आखिरी दिन है और आज का दिन भी उनका काफी व्यस्त रहने वाला है। प्रधानमंत्री आज बैंकॉक में ईस्ट एशिया और रिजनल कॉम्प्रहेंसिव इकनॉमिक पार्टनरशिप समिट में हिस्सा लेंगे। इससे पहले उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात की। इसके अलावा आज ही वो ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, वियतनाम के प्रधानमंत्री फुक से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक में हुई भारत-आसियान सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक्ट ईस्ट पॉलिसी हिद-प्रशांत (क्षेत्र को लेकर भारत के रुख का अहम हिस्सा है और आसियान इसके केंद्र में है। संगठित और आर्थिक रूप से मजबूत आसियान भारत के हित में है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि आसियान देशों के बीच जल, थल और वायु हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाना क्षेत्र के कारोबारी और आर्थिक विकास को मजबूती देगा। मोदी ने समुद्री सुरक्षा से लेकर कृषि, इंजीनियरिग, डिजिटल टेक्नोलॉजी और वैज्ञानिक शोध जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने हिद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को लेकर आसियान देशों से बातचीत का स्वागत किया।