नई दिल्ली। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन प्रमोद चंद्र मोदी का कार्यकाल सोमवार को छह माह के लिये बढ़ा दिया गया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह कहा गया है। भारतीय राजस्व सेवा के 1982 बैच के अधिकारी मोदी को फरवरी 2019 में सीबीडीटी का प्रमुख नियुक्त किया गया था। उन्हें पिछले साल अगस्त में एक साल के लिये फिर इसी पद पर नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति उनके 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत होने की तिथि से आगे एक साल के लिये 31 अगस्त 2020 तक की गई।
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मोदी के सीबीडीटी चेयरमैन के तौर पर पुन: नियुक्ति के कार्यकाल में छह माह के विस्तार को मंजूरी दी है। उनका यह विस्तार इस साल एक सितंबर से 28 फरवरी 2021 तक के लिये होगा। सीबीडीटी का प्रमुख उसका चेयरमैन होता है और उसमें अधिक से अधिक छह सदस्य हो सकते हैं। सीबीडीटी आयकर विभाग के लिये नीति, नियम आदि बनाता है।