रायपुर। प्रदेश में महीनों से थामे बसों के पहिये अब फिर से शुरू हो सकते हैं। बस मालिकों की परिवहन मंत्री के साथ एक अहम बैठक हुई है। बैठक के बाद उनकी प्रमुख मांगों पर सरकार की ओर से सहमति जताई जा रही है। अब जल्द बस चलने की उम्मीद है। बस सेवा एक से दो दिन के भीतर शुरू किया जा सकता है।
बता दें कि बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है राज्य सरकार ने दो महीने का टैक्स माफ कर दिया है, साथ ही आई फार्म और एम फार्म का शुल्क मध्यप्रदेश की तर्ज पर तय होगा। वहीं बस मालिक 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार को सौपेंगे।