अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा कि वह 5 महीने के अंतराल के बाद काम पर लौटकर बहुत खुश महसूस कर रही हैं। शिल्पा (45) ने कहा कि वह ‘गणेश चतुर्थी के मौके पर विशेष शूटिंग कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘काम पर लौट रही हूं। नयी परिस्थितियां हैं। किसी भी हालात में संभलने का सबसे अच्छा तरीका है धीरे-धीरे बदलावों को अपना लेना। इसलिए 5 महीने के अंतराल के बाद मैंने कुछ विशेष शूटिंग की और गणेश चतुर्थी के मौके पर अभिनय किया जो अग्रिम मोर्चे पर डटे हमारे सभी योद्धाओं के लिए विनम्र सम्मान है।Ó उन्होंने सेट के कुछ वीडियो भी डाले जिनमें लगभग सभी लोग पीपीई किट पहन कर काम करते दिखाई दे रहे हैं।