अभिनेत्री गुरदीप पुंज फ्यूचर प्रोजेक्ट (भविष्य की परियोजनाओं) में हास्य किरदार निभाना चाहती हैं। गुरदीप ने बताया, मैं कॉमेडी से अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करना चाहती हूं। अतीत में मैं एक कॉमिक शो कर चुकी हूं और मुझे करने में बहुत मजा आया था। तो, मैं सच में कॉमेडी को एक्सप्लोर करना चाहती हूं।
उन्होंने कहा कि एक शानदार कॉमिक एक्ट करना उनके लिए अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने का एक तरीका होगा, जिनकी वह आभारी हैं।
गुरदीप को हाल ही में वेब शो कहने को हमसफर हैं के तीसरे सीजन में पूनम के रूप में देखा गया। इससे पहले वह मेडिकल ड्रामा संजीवनी 2 में नजर आई थीं।
अभिनेता अर्जुन पुंज से साल 2006 में शादी रचाने वाली गुरदीप दो बच्चों मेहर और माहिर की मां हैं।