सोनाली बेंद्रे भले ही 45 साल की हो चुकी हों, लेकिन उनकी खूबसूरती में जरा सी भी कमी नहीं आई है। कैंसर को मात देने के बाद से यह अदाकारा और भी ज्यादा खुलकर अपना जीवन जी रही है। लोग क्या सोचेंगे या कहेंगे? इस विचार को अब सोनाली खुद पर हावी नहीं होने देती हैं और इसी का उदाहरण उनकी लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है।
ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला। फैन्स को अपनी इस फेवरिट अदाकारा का ऐसा लुक काफी लंबे समय बाद देखने को मिला है, जिस वजह से तस्वीरें सामने आते ही वे सोनाली की तारीफें करने में जुट गए।
सोनाली बेंद्रे इन तस्वीरों में लेदर पैंट्स पहनी दिखाई दे रही हैं। ये स्किन फिट पैंट्स उनके फिट फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट नजर आ रही थीं। इसके साथ ऐक्ट्रेस ने क्रीम कलर का स्वेटर पहना था, जिसमें डीप नेकलाइन थी। इसे सोनाली ने एक कंधे पर स्लैंटिंग लुक दिया था।
इसके साथ इस खूबसूरत अदाकारा ने ब्लैक कलर की लेस ब्रालेट पहनी थी, जिसमें स्पैगटी स्लीव्स थीं। वहीं फुटवेअर की बात करें, तो उन्होंने अपने इस लुक के साथ स्वेटर से मैच करते क्रीम कलर के स्पोर्ट्स के शूज पहने थे।
इस पूरे लुक और ऊपर से सोनाली की मोहक अदाओं ने लोगों का दिल जीत लिया। ये पिक्स खुद सोनाली को भी बेहद पसंद आईं और उन्होंने यह बात कैप्शन में लिखकर भी जाहिर की।