रोटरी,इनरव्हील क्लब ने राजस्थानी ड्रेस कोड में मनाई दिवाली मिलन समारोह

दीपावली मिलन समारोह में घूमती बॉटल समेत कई रोचक खेल हुए
धमतरी। रोटरी व इनरव्हील क्लब धमतरी के संयुक्त तत्वाधान में अमित पल्लवी जयसवाल के निवास स्थान में राजस्थानी थीम पर दीवाली मिलन समारोह रखा गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोटे सीए सुरेश गोयल ने बताया कि दीपो का त्यौहार दीपावली हमारा सबसे प्राचीन व धार्मिक त्यौहार तो है ही साथ ही साथ इतिहास के पन्नो में कुछ तथ्यो जैसे कजा जाता है कि दीपावली के दिन 14 वर्ष के वनवास के बाद भगवान राम माता सीता व भाई लक्ष्मण के साथ आयोध्यान लौटे थे साथ ही कार्तिक आमवस्या को सिखो के छठे गुरू हर गोविंद सिंह जी बादशाह जाहंगीर के कैद से मुक्त हुए थे। बौद्ध धर्म के प्रर्वतक गौतम बुद्ध का स्वागत में करोडो दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई थी। सर्वप्रथम सबका तिलक लगाकर स्वागत किया और सब एक-दूसरे को गले लगाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी।
दीपावली पर्व को यादगार बनाने के लिए राजस्थानी वेशभूषा को ड्रेस कोड बनाया। 20 प्रकार के रोचक खेल भी कराए गए। इनमें सांड़ की आंख, चुड़ी जो खनके बाटल में, रिंग रिंग रिंगा, तोड़ फोड़, घूमती बॉटल, जहां निगाहें वहीं निशाना, निशाना अर्जुन का, किस्मत अपनी अपनी, पैसा फेंको तमाशा देखो, सब खेलो सब जीतो, सत्ते पे सत्ता, जो जीता वहीं सिकंदर आदि शामिल था। अच्छा प्रदर्शन करने वाले को इनाम दिया गया। मुख्य अतिथि मदन मोहन खंडेलवाल ने कहा कि रोटरी क्लब सबसे पुरानी संस्था है। शुरुआत में सिर्फ 29 सदस्य थे। आज 100 से भी अधिक है। इसका कारण रोटरी द्वारा किए जाने वाले बहु उद्देशीय कार्य हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन सहित हर क्षेत्र में आयोजन हो रहे हैं। रोटरी अध्यक्ष सुरेश गोयल ने कहा कि दीवाली मिलन आपसी भाईचारा का कार्यक्रम है। हमारा क्लब भी एक परिवार की तरह है। लोग अपने सुख दुख में याद करते हैं। परिवार के साथ हमने दीवाली मना ली। घर में लक्ष्मी पूजा भी कर ली। अपनों से मिलने के लिए ही मिलन समारोह होता है। यही प्रेम व्यवहार जीवन की असली कमाई है। इस बार तो राजस्थानी थीम पर दीवाली मना रहे। यह अविस्मरणीय रहेगा।
राजस्थानी गीतों पर थिरके प्रतिभागी
दीवाली मिलन समारोह को आकर्षक बनाने के लिए इस साल रोटरी क्लब ने राजस्थानी थीम को चुना। गाने, गेटअप और प्रस्तुति भी इसी थीम पर हुई। बच्चों सहित बड़ों ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सुभाष जायसवाल, सलील श्रीवास्तव, अमित जायसवाल,अजय गोयल,संदीप अग्रवाल, अभिषेक गोलय, मनीष मित्तल, विवेक अग्रवाल, प्रमोद गोयल, नंदन दोशी, इनरव्हील अध्यक्ष मोना जैन, सचिव कामना जैन, सरोज जायसवाल,माला महावर, पल्लवी जायसवाल, रश्मि श्रीवास्तव, सरिता अग्रवाल,ममता अग्रवाल, स्नेह लता अग्रवाल, सरोज साहा, डॉ. ठाकुर, डॉ. खालसा, डॉ. सुमित गुप्ता, मनसुख कंछल, अशरफ रोकडिय़ा, अजय गोयल, मनीष मित्तल, सचिन खण्डेलवाल, संदीप अग्रवाल, नंदन दोशी, सलज अग्रवाल, ऋषि लुनावत, सुनील अग्रवाल, विजय कंछल, अंकित अग्रवाल, अभिषेक गोयल, नरेश अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, विनोद पाण्डे, आशीष गोयल, विवेक अग्रवाल, नवल अग्रवाल, प्रमोद गोयल, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष मोना जैन, सचिव कामना जैन, सरोज जयसवाल, रीटा लुंकड़, सुमित्रा अग्रवाल, हेमल दोशी, रश्मि श्रीवास्तव, माला महावर, पायल गोयल, पूनम मित्तल, पिंकी खण्डेलवाल, रिंकी अग्रवाल, रितु लुनावत, अराधना गुप्ता, प्रियंका अग्रवाल, निशा लुंकड़, श्रुति अग्रवाल, रूपा मित्तल, अनिता मित्तल, सरिता अग्रवाल, स्नेहलता अग्रवाल, कोमल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *