पेंशन के मुद्दे को ससंद में उठाऊंगा: चुन्नीलाल साहू

रायपुर। महासमुंद लोकसभा सासंद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे को संसद में उठाऊंगा। इस संबंध में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एन एम ओ पी एस के प्रदेश मिडिया प्रभारी डिलेश्वर साव ने महासमुंद लोकसभा सासंद चुन्नीलाल साहू से पेंशन बहाली के मुद्दे पर मांग पत्र सौंपकर विस्तृत की। चर्चा में सासंद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि पुरानी पेंशन के मुद्दे को ससंद में अवश्य उठाऊंगा। 2004 से बंद पुरानी पेंशन कर्मचारियों को मिलना चाहिए उसके लिए प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए देश में कर्मचारी एन एम ओपीएस के बैनर तले संघर्षरत हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपिएस के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के कर्मचारी एनपीएस और निजीकरण के विरोध में संघर्षरत हैं। अगस्त क्रांति के तृतीय दिवस पर महासमुंद लोकसभा सासंद के निवास मोंगरा पाली में जाकर प्रदेश मिडिया प्रभारी डिलेश्वर साव ने ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि राजेन्द्र साव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *