धमतरी। बीते शुक्रवार को जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के श्यामतराई गांव में एक नवविवाहिता के द्वारा फाँसी लगाकर खुदकुशी का मामला सामने आया था। परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के श्यामतराई गांव में रहने वाली पिंकी साहू और गांव के ही धनसाय साहू ने करीब पांच साल पहले आर्य समाज मे प्रेम विवाह किया था जो बीते शुक्रवार घर मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस खुदकुशी मामले को लेकर मृतिका पिंकी साहू के पिता ने मृतिका के पति पर मारपीट और प्रताडि़त करने का आरोप लगाया था। वही घटना के बाद पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति के ऊपर कड़ी कार्रवाई का मांग किया था। फिलहाल अर्जुनी पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पति धनसाय के ऊपर धारा 306 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।