अलग-अलग इलाकों में कोविड-19 जांच शिविर से हजारों नागरिक हो रहे लाभान्वित
आज कुकुरबेड़ा-मंगलबाजार में आयोजित कराया कोविड-19 जांच शिविर
रायपुर। राजधानी रायपुर पश्चिम के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में वे अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में आमजनों के लिए कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन करा रहे हैं। आज शुक्रवार को पश्चिम क्षेत्र के कुकुरबेड़ा, मंगलबाजार में यह जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र की जनता ने स्वस्र्फूत ढंग से शिविर में आकर अपना जांच कराया।
ज्ञात हो कि कल कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन मोतीनगर एवं रामकुंड सामुदायिक भवन में कराया गया था। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज कोविड-19 की जांच के लिए कुकुरबेड़ा सामुदायिक भवन एवं ठाकुर प्यारेलाल वार्ड के मंगल बाजार में जांच शिविर आयोजित की गई। जांच-पड़ताल के दौरान ही क्षेत्र के ऐसे नागरिक जिनमें कोविड-19 का हल्का सा भी लक्षण नजर आ रहा है, उसे पूरी सावधानी के साथ अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है साथ ही उस इलाके को सेनेटाइज कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि रायपुर शहर में कोराना के पहली मरीज मिलने के साथ ही विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय अपनी पूरी टीम के साथ सजग हो गए थे। उन्होंने तत्काल प्रभावित इलाके को सील कराते हुए पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया था। इसके बाद उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने, लोगों को जागरूक करने, क्षेत्र के नागरिकों को हर संभव मदद पहुंचाने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। संभवत: यही वजह है कि शहर के अन्य इलाकों की अपेक्षा रायपुर पश्चिम का इलाका आज भी सुरक्षित बना हुआ है। बहरहाल आज भी छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना संक्रमण से अन्य राज्यों की तुलना में काफी हद तक सुरक्षित है। संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने कहा कि यदि हम सब अधिक सजग हो जाये तो अपने राज्य से इस बीमारी को खत्म कर कोरोना मुक्त राज्य बना सकते है इसके लिए हम सबको नियम को अपनाना पड़ेगा। उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकले और शोसल डिस्टेंस का नियमित पूर्ण रूप से पालन करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 जांच शिविर नियमित रूप से अलग-अलग वार्डों में जारी रहेगा। इससे अधिक से अधिक लोगों का परीक्षण हो सकेगा और इस बीमारी से बचने में काफी हद तक मदद मिलेगी।