भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने आज आंध्र प्रदेश के राज्य निर्माता स्वतंत्रता सेनानी अमरजीवी पोट्टी श्री रामुलू के स्थापित प्रतिमा कैम्प 1 सडक नं 18 में बदरूदीन कुरैशी, श्रीमति तुलसी साहू, बी.जोगा राव, समयलाल साहू आंध्र समाज के लोगों नें माल्यापर्ण कर 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कुरैशी ने बताया कि, 1 नवंबर को ही आंध्रप्रदेश का राज्य निमार्ण हुआ था राज्य निमार्ण के लिए अमरजीवी पोट्टी श्री रामुलू ने 58 दिन अमरण अनशन कर अपने प्राणों की आहूति देनी पड़ी इससे पूरा आंध्र में जनआंदोलन हुआ, धरना प्रदर्शन, जेल भरो अभियान चला जिसे देख कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1 नवंबर 1956 को आंध्र प्रदेश को मद्रास से अलग कर राज्य बनाने की घोषण की, श्री रामुलू एक गरीब परिवार मद्रास में 16 मार्च 1901 में जन्म लिया था अंग्रेजों का अत्याचार को देखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांँधी के साथ आंदोलन में जूड़ गये और जिसके कारण कई बार जेल जाना पड़ा लेकिन गांँधीजी का साथ उन्होंने नहीं छोड़ा और देश आजाद होने के बाद मद्रास से आंध्र प्रदेश को अलग करने के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करते रहे।