भिलाई। संयंत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 1 नवम्बर को संयंत्र के सतर्कता विभाग द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर, भिलाई के पीजी नर्सिंग कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय ईमानदारी-एक जीवन शैली था। प्रतियोगिता में 17 छात्रों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में छात्रों की विषयवस्तु और प्रस्तुतिकरण उच्च स्तर की रही।
इस प्रतियोगिता में बीएसपी के शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ईएमएमएस, सेक्टर-9 की प्रधान अध्यापिका सुश्री मिठु मजूमदार एवं पीजी नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ अभिलेखा बिस्वाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को टोकन गिफ्ट वितरित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक मानस कुमार गुप्ता ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। महाप्रबंधक ए.के.सिंह के समापन भाषण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।