रायपुर। भिलाई के त्रिपाठी परिवार के द्वारा संचालित कृष्णा पब्लिक स्कूल (के.पी.एस.), जो कि रायपुर के डूंडा, शंकर नगर और तुलसी में भी संचालित हैं, जहां प्रबंधन में परिवारवाद हावी है। जिला शिक्षा अधिकारी के नाक के नीचे के.पी.एस. में शिक्षकों को मानसिक यंत्रणा दी जा रही है। जैसे शिक्षकों को स्कूल अवधि के बाद भी रात 9 बजे तक ऑनलाइन पढ़ाने को बाध्य किया जाता है।
स्कूल के शिक्षकों के अनुसार तय समय में ऑनलाइन क्लास में यदि कुछ बच्चे अनुपस्थित रह जाते हैं तो शिक्षकों यह जिम्मेदारी दी जाती है कि वे उनके अभिभावकों से बात कर छूटे हुए बच्चों को देर रात तक अलग से पढ़ाया जाता है। 9 बजे के बाद देर रात तक टेलीफोन फोन कर उन्हें कई तरह के काम बताया जाता है। जिससे उनके पारिवारिक जीवन में अनावश्यक तनाव बढ़ गया है।
शिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों को इतनी मानसिक प्रताड़ना दिए जाने के पीछे स्कूल प्रबंधन की मंशा यह है कि तंग आकर शिक्षक खुद ही इस्तीफा दे दें ताकि उन्हें आधी तनख्वाह भी देनी ना पड़े। अब आधे वेतन में उनके साथ ऐसा अमानवीय आचरण किया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिला शिक्षा अधिकारी को इस बात की सूचना होने के बाद भी उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।