जिला स्तर पर आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता 30 और युवा महोत्सव का आयोजन 1 को

कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की
धमतरी। राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को सास्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से आगामी 12 से 14 जनवरी तक राज्य युवा महोत्सव का आयोजन रायपुर में किया जाना है। इसके अलावा राज्य स्तर पर ट्रायबल डांस प्रतियोगिता का आयोजन 28 एवं 29 दिसंबर को किया जाएगा। कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में युवा महोत्सव और ट्रायबल डांस प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया है कि युवा महोत्सव के तहत लोक नृत्य, लोक गीत, एकल विधा एवं अन्य आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह ट्रायबल डांस के तहत आदिवासी नृत्य, निबंध, वाद-विवाद, चित्रकला, क्विज, पारम्परिक वेशभूषा, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, भौरा इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन आगामी एक दिवसंबर को सामुदायिक भवन नगर पंचायत कुरूद एवं स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम कुरूद में किया जाएगा। इसी तरह विकासखण्ड स्तर पर 21 से 28 नवंबर तक युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। नगरी विकासखण्ड के सामुदायिक भवन नगर पंचायत नगरी में 21 नवंबर को, धमतरी विकासखण्ड में सामुदायिक भवन पुलिस लाईन रूद्री में 23 नवंबर को, मगरलोड विकासखण्ड में सद्भावना भवन जनपद पंचायत मगरलोड एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड में 25 नवंबर को तथा कुरूद विकासखण्ड के सामुदायिक भवन नगर पंचायत कुरूद एवं स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम कुरूद में 28 नवंबर को विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बताया गया है कि जिला स्तरीय आयोजन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहायक संचालक कौशल विकास, जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन, प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी, जिला समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र और जिला संगठक रेडक्रॉस समिति कीे सदस्य होंगे।
इसी तरह जिला स्तर पर ट्रायबल डांस प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर को सामुदायिक भवन नगर पंचायत कुरूद एवं स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम कुरूद में किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 से 29 नवंबर तक किया जाएगा। नगरी विकासखण्ड में सामुदायिक भवन नगर पंचायत नगरी एवं श्रृंगीऋषि स्कूल परिसर नगरी, धमतरी विकासखण्ड में सामुदायिक भवन पुलिस लाईन रूद्री एवं सरस्वती शिशु मंदिर रूद्री, मगरलोड विकासखण्ड में सद्भावना भवन जनपद पंचायत मगरलोड एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड तथा कुरूद विकासखण्ड में सामुदायिक भवन नगर पंचायत कुरूद एवं स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम कुरूद में ट्रायबल डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। साथ ही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक छात्रावास/आश्रम आदिवासी विकास, खेल प्रभारी तथा व्यायाम शिक्षक इसके सदस्य होंगे।
गौरतलब है कि युवा महोत्सव एवं ट्रायबल डांस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि आगामी 15 नवंबर तक निर्धारित की गई है, जो कि संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। कलेक्टर ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय आवेदन परीक्षण एवं आयोजन समिति का गठन किया है। इसके तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्र परीक्षण समिति के नोडल अधिकारी होंगे तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक छात्रावास/आश्रम, आदिवासी विकास, खेल प्रभारी एवं व्यायाम शिक्षक इसके सदस्य होंगे। आदिवासी नृत्य प्रतियोगिता की थीम विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार, अन्य एवं ओपन कैटेगरी दी गई है। बैठक में खेल, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों सहित शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *