छह नये एएसजी नियुक्त
नईदिल्ली। केन्द्र सरकार ने देश के दूसरे सर्वोच्च विधि अधिकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कार्यकाल तीन साल और बढ़ाने का सोमवार को निर्णय लिया। कार्मिक, सार्वजनिक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से यहां देर रात जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मेहता का कार्यकाल तीन वर्ष बढ़ाने का निर्णय लिया है। उनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा था।
सरकार ने विक्रमजीत बनर्जी, अमन लेखी, के.एम. नटराज, संजय जैन और माधवी गोदरिया दीवान को भी उच्चतम न्यायालय के लिए तीन साल के वास्ते अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) पुनर्नियुक्त किया है। इन सभी की नियुक्तियां एक जुलाई से प्रभावी होंगी।
विज्ञप्ति के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता आर एस सूरी, बलवीर सिंह, सूर्यप्रकाश वी राजू, एन. वेंकटरमन, जयंत सूद और ऐश्वर्या भाटी को उच्चतम न्यायालय के लिए नया एएसजी नियुक्ति किया गया है। इनका कार्यकाल भी तीन साल का होगा। अनिल सी सिंह को बॉम्बे उच्च न्यायालय और सत्यपाल जैन को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के लिए एएसजी के तौर पर नियुक्त किया गया है। सरकार ने दिल्ली, कलकत्ता, मद्रास, पटना और गुजरात उच्च न्यायालयों के लिए भी एक-एक एएसजी नियुक्त किया है। चेतन शर्मा दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए एएसजी होंगे।